नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के तेलारी गांव के बधार में महादलित युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक की पहचान रुखी गांव निवासी शिवचरण मांझी के बेटे सुरेश मांझी(35) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक की हत्या कर उसे पेड़ में लटका दिया गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ में लटका कर आत्महत्या का रुप देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम व फोरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या है आत्महत्या। फिलहाल परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट