नवादा : सदर विधायक विभा देवी का जनसंवाद सह विकास यात्रा सदर प्रखंड क्षेत्र के महुली पंचायत की भागलपुर बेलदरिया पहुंची। मौके पर गांव की सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। गांव के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भोली यादव ने की और संचालन समाजसेवी अरुण कुमार ने किया। बैठक में विधायक ने आम जनता की समस्याएं सुनकर उसके निपटारे के लिए मिलजुल कर काम करने का भरोसा दिया।
बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने ट्रांसफॉर्मर की समस्या को ऑन स्पॉट समाधान किया। इस बावत विद्युत् विभाग के कार्यपालक अभियन्ता को फोन लगाकर जले हुए ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वास्तविक लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाने के लिए श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की सेवा ली जा रही है।
ट्रस्ट के कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर घर घर का दरवाजा खटखटा रहे हैं और पेंशन, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओ के लाभुकों को चिन्हित कर लाभ दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दर्जनों जरूरतमंदो का नाम लिखकर आवश्यक कागजात के साथ विधायक का ऑफिस बुलाया है जहाँ मुफ़्त ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा विधायक द्वारा जारी है। इसी क्रम में लोगों ने पेयजल, नाली गली आदि की समस्या से विधायक को अवगत कराया जिसपर संज्ञान लेते हुए विभागीय पत्राचार का भरोसा दिया।
भईया जी की रिपोर्ट