नवादा : नगर भवन में आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ हुआ। हाट का उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि आकांक्षा हाट एक ऐसा मंच है, जहां जिले के स्थानीय हस्तशिल्प, हथकरघा तथा विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।
इसका मुख्य उद्देश्य जिले की कला, संस्कृति और कलाकारों को पहचान दिलाना तथा उनके उत्पादों को बढ़ावा देना है। हाट में केवल खरीदारी की सुविधा ही नहीं है, बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें आईसीडीएस, बैंकिंग, उद्योग, जीविका तथा राजस्व आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।
बताया गया कि आकांक्षा हाट 7 अगस्त से 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। नवादा वासी इस दौरान स्थानीय कलाकारों एवं स्टार्टअप्स द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर उत्पादों को देख एवं खरीद सकते हैं। हाट नवादा की सांस्कृतिक विरासत एवं उद्यमिता को नई दिशा देने का सराहनीय प्रयास है। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस निरूपमा शंकर तथा डीपीएम स्वास्थ्य विभाग अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट