नवादा : जिले के सभी अंचलों में राजस्व महाअभियान के तहत सदर प्रखंड में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्व महाअभियान के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। राजस्व महाअभियान का मूल उद्देश्य भूमि से संबंधित अभिलेखों में सुधार, अद्यतन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन को उनके भूमि अधिकारों के प्रति जागरूक और सशक्त बनाया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान दैनिक गतिविधियों, आवेदन प्रक्रिया, फील्ड वेरीफिकेशन, तकनीकी हस्तक्षेप एवं समाधान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। सदर अंचल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता डॉ अनिल कुमार तिवारी ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह महाअभियान न केवल एक प्रशासनिक कवायद है, बल्कि यह एक जनोन्मुखी पहल है जिसका उद्देश्य हर घर तक राजस्व सेवाओं की पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि जमाबंदी की प्रति, पंपलेट एवं आवेदन प्रपत्र घर-घर वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक हल्का स्तर पर दो-दो शिविरों का आयोजन कर जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों को साक्ष्य के साथ कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों से अपेक्षा की कि वे जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर अभियान को सफल बनाएं और गांवों में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सकारात्मक, तथ्यानुकूल एवं संतोषजनक उत्तर देने के लिए तैयार रहें।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वे अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर त्वरित, पारदर्शी एवं जनहितकारी समाधान सुनिश्चित करें। यह अभियान न केवल राजस्व व्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि नागरिकों की भूमि संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान भी प्रदान करेगा। मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा, अंचल अधिकारी नवादा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवादा सदर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट