नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड नम्बर 11 की नल जल योजना पिछले 16 दिनों से बंद पड़ा है। बंद रहने से वार्ड में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।
वार्ड निवासी भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समाजसेवी बृजनन्दन प्रसाद ने बताया कि अधिकांश आबादी के पास चापाकल या फिर सबमर्सिबल नहीं है। नल जल पानी ही उनकी समस्या का समाधान है। ऐसे में जलापूर्ति ठप रहने से पानी लिये त्राहिमाम की स्थिति है।
ऐसी भी बात नहीं कि सूचना नहीं दी गयी, बावजूद समस्या का समाधान कराने में रुचि नहीं ली जा रही है। वार्ड में कोई सरकारी चापाकल नहीं जिससे लोगों की प्यास बुझायी जा सके। जिनके घरों में चापाकल या सबमर्सिबल है भी वे पानी के लिए ना कह रहे हैं। उन्होंने समाहर्ता से अविलम्ब समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है।
भईया जी की रिपोर्ट