नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में बीते सप्ताह मिले शिवलिंग की जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची। टीम ने जैसे ही शिवलिंग की जांच शुरू की अफवाह फैल गई कि अधिकारी शिवलिंग ले जा रहे हैं। अफवाह के बाद गांगटी और आसपास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुरातत्व व पुलिस कर्मी बगैर जांच लौटने पर विवश हो गये।
बताया जाता है कि जिला प्रशासन के आग्रह पर पुरातत्व विभाग के कर्मी शिवलिंग जांच करने गंगटी गांव पहुंचे। इस क्रम में पुजारी से पानी मंगवाया तथा जैसे ही पानी से धोकर शिवलिंग की जांच आरंभ की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। गांव के साथ आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। स्थिति की नजाकत देख पुरातत्व व पुलिस कर्मी बगैर जांच लौटने पर मजबूर हो गये। सूचना के आलोक में पहुंचे पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने ग्रामीणों को समझाने तथा किसी अफवाह में न पड़ने का अनुरोध किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पुरातत्व अधिकारी शिवलिंग ले जाने नहीं बल्कि यह कितने वर्ष पूर्व का है इसकी जांच करने आये थे।
भईया जी की रिपोर्ट