नवादा : सदर विधायक नवादा श्रीमती विभा देवी का जनसंवाद सह विकास यात्रा सदर प्रखंड क्षेत्र के सोनसिहारी पंचायत से प्रारंभ हुआ। सोनसिहारी पंचायत की पंचायत सरकार भवन में आयोजित जनसभा की अध्यक्षता वर्तमान मुखिया चंदन कुमार ने की जबकि संचालन का दायित्व प्रखर समाजसेवी अरुण कुमार ने निभाया।
सावन के रिमझिम फुहारों के बीच विधायक विभा देवी ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए व्यस्ततम कृषि कार्य छोड़ कर आये हुए तमाम किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने कार्यकाल के महत्वपूर्ण उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि केवल सोनसिहारी पंचायत में 76 चापाकल लगाये गए हैं जो पेयजल संकट से निपटने का अभियान है। इसके अलावे सामुदायिक भवन, नाली गली, सड़क आदि का कार्य भी हो चुका है अथवा लंबित है । उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रूपये की विकास राशि सोनसिहारी पंचायत में व्यय किये गए हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगों के लिए बैटरी चालित रिक्शा समेत अन्य लाभकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने के लिए दर्जनों नवयुवकों की टीम गाँव गाँव तक भेज कर नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जा रही है। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने कहा कि विभा देवी न केवल विधायक मद् की राशि बल्कि पारिवारिक आमदनी की राशि भी जनता की भलाई में लगाती रही हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य मथुरा यादव ने विभा देवी की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए इसे बिहार के तमाम विधायकों के लिए अनुकरणीय बताया।
समाजसेवी प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि जहाँ बरसाती नेता लोग वोट मांगने के लिए जनता को तरह तरह का प्रलोभन दे रहे हैं वहीँ विभा देवी आज भी जनसमस्याओं के निपटारे में लगी हुई है। खासकर मतदाता पुनर्निरीक्षण के बाद एक अगस्त को प्रकाशित वोटरलिस्ट में छूट गए नामों को पुनः जुड़वाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए पांच दर्जन नवयुवकों को प्रशिक्षित कर मतदाताओं के घर-घर तक दस्तक दिया जा रहा है। सभा को देवनंदन उर्फ़ घुटर यादव, पूर्व मुखिया मुनीलाल, सुरेन्द्र यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। सभा के अंत में मुखिया चंदन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगे किसी भी कार्यक्रम में इसी तरह महत्वपूर्ण भागीदारी की कामना की।
जनसंवाद यात्रा से पूर्व विधायक विभा देवी ने भदौनी और तकिया पर मुहल्ले में जाकर उन पीड़ित परिवार से मुलाकात की जिनके बच्चे पिछले दिनों नदी के तेज बहाव में डूबकर जान गवां बैठे थे। इस दौरान पीड़ित परिवार को आंशिक रूप से आर्थिक मदद की गई और भविष्य में हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया गया। विधायक ने लोगों की मांग को देखते हुए नवादा में गोताखोर टीम की स्थायी तैनाती के लिए आवश्यक विभागीय पत्राचार और वार्ता करने का आश्वासन दिया।
भईया जी की रिपोर्ट