नवादा : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई पथ दुर्घटना में मासूम समेत दो की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने घंटों पथ को जाम कर दिया जिससे आवागमन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम हिसुआ-नवादा रोड पर सकरा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 04 बलियारी निवासी विजय सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक स्कूटी से घर से आवश्यक कार्य से नवादा जा रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार मिलिट्री वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने पथ जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम वापस कराया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा, मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पीटा, पुलिस ने जब्त किया वाहन दूसरी ओर वारिसलीगंज में ट्रैक्टर के रौंदने से मासूम की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान राम प्रसाद के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है। मृतक घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था जो अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। आक्रोशित परिजनों ने पथ को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट