नवादा : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अगस्त यानी शुक्रवार को जिले की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया। जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की सूची का प्रारूप सभी 14 प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय, सभी विधानसभा के मुख्यालय, सभी मतदान केंद्रों के स्तर पर बीएलओ के जरिए प्रकाशन किया गया।
इस सूची को जिले की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है। कोई भी मतदाता अपना इपिक नंबर, बूथ नंबर के जरिए अपना व परिवार का नाम देख सकते हैं। साथ ही इस प्रारूप के संबंध में दावा आपत्ति के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। अब कोई भी पात्र नागरिक एक माह तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या पूर्व के मतदाता जरूरी संशोधन के लिए जरूरी प्रपत्र में भरकर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं अब जो नए मतदाता नाम जुड़वाना चाहते हैं, वह फॉर्म-6 के साथ एनक्सचर-वन भी भरकर देंगे। ये प्रपत्र उन्हें संबंधित कार्यालय या बीएलओ से प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके साथ ही इस बार जो विशेष पुनरीक्षण चल रहा है, उसके तहत बीएलओ चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मान्य 11 दस्तावेज में से कोई एक मतदाता से मिलकर अब प्राप्त करेंगे।
बता दें कि वर्तमान में नवादा जिला में 93.2 प्रतिशत मतदाता का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जुड़ा है। इनकी संख्या 16 लाख 85 हजार 798 है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बीते एक माह में जो गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया उसमें जिले भर में नौ हजार 439 मतदाता अनुपस्थित पाए गए। जबकि 52 हजार 286 मृत पाए गए। वहीं, 45 हजार 258 परमानेंटली शिफ्टेड पाए गए। आंकड़ों पर गौर करें तो 6.98 प्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से नहीं जोड़ा गया है।
प्रखंड मुख्यालयों और नगर निकायों में लगेगा विशेष शिविर
जिले के सभी 14 प्रखंडों के कार्यालय के अलावा सभी चार नगर निकाय कार्यालयों में एक सितंबर 2025 तक विशेष शिविर लगाया जाएगा। इनमें मुख्यतः वैसे मतदाता जिन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो वह शिविर में पहुंचकर संबंधित कर्मी या अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। शिविर में पहुंचकर प्रपत्र-6 नाम जोड़ने व फॉर्म 8 सुधार के लिए जानकारी ले सकते हैं। आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।
दोनों अनुमंडल मुख्यालयों में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर खोला गया
मतदाता जागरूकता खासकर मतदान दिवस के दिन किस तरह से इवीएम का प्रयोग करके अपना वोट डालना है, इसे लेकर नवादा सदर व रजौली अनुमंडल के कार्यालय परिसर में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर खोला गया है। कोई भी नागरिक वहां पहुंचकर वहां तैनात कर्मी के सहयोग से इसके संचालन, वोट करने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले में मतदाता की स्थिति विधानसभावार-
विधानसभा-मतदाता
रजौली- 324903
हिसुआ- 358119
नवादा- 355797
गोविंदपुर- 308753
वारिसलीगंज- 338226
प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले में कुल मतदाता-16 लाख 85 हजार 798 हैं, जिसमें 803616 महिला मतदाता, 882055 पुरुष मतदाता और 127 थर्ड जेंडर शामिल हैं। वहीं, जिले में कुल मतदान केंद्र की संख्या 2169 है। मतदाता सूची से संबंधित कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 06324-217605, 18003451607 है।
भईया जी की रिपोर्ट