नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री शम्भु शरण पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने कई आमजन की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने विद्युत, भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व संबंधित अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर पीड़ितों को राहत प्रदान की जनता दरबार में कुल 46 आवेदन आए।
जनता दरबार में प्रखंड-नवादा, राजेन्द्र नगर, वार्ड नं.-16 की गिरिजा देवी द्वारा विद्युत संबंधी, प्रखंड-पकरीबरावां के मुन्ना लाल द्वारा जमीन से संबंधित, ग्राम एवं पो.-पकरीबरावां, उत्तरी हनुमान नगर की चमेली देवी द्वारा जमीन पर कब्जे के संबंध में, अंचल-रजौली, पो.-चमोथा, पंचायत-मुरहेना, टोला-तुरंग विगहा के अर्जुन चौधरी द्वारा जमीनी मामले के संबंध में, थाना-बुंदेलखंड, मोहल्ला-मधुवनबाड़ा की पुष्पा कुमारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में, थाना-थाली, ग्राम-महेशपुर की चिंता देवी द्वारा भूमि विवाद से संबंधित, प्रखंड-हिसुआ, प्रोफेसर कॉलोनी की रेणु कुमारी द्वारा उनके जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा कुछ आवेदनों का संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया एवं अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास निपटारे के लिए भेज दिया गया।
जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निपटारा करना सुनिश्चित करें। ”उन्होंने कहा कि ’’जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है। इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है।” जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना शाखा डॉ. राजकुमार सिंहा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट