नवादा : जिले के सात बंद बालू घाटों की 04 अगस्त को नीलामी होगी। ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल से इन घाटों की ऑनलाइन नीलामी करायी जाएगी। खनन विभाग द्वारा नीलामी के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गयी है। यह जिला के वेबसाइट nawada.nic.in पर उपलब्ध है। इसके लिए 28 जुलाई की शाम 05 बजे तक अग्रधन राशि, एवं ऑक्शन प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा तथा निविदा दस्तावेज अपलोड किये जा सकेंगे।
01 अगस्त को तकनीकी निविदा की जांच कर सफल निविदादाताओं की सूची सिस्टम में अपलोड कर दी जाएगी। बालू घाटों की नीलामी आगामी पांच वर्षों के लिए करायी जाएगी। उच्चतम बोली वाले निविदादाताओं के नाम पर बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। इससे पूर्व बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया से दो बार निविदा निकाली जा चुकी है। 02 जून व 03 जुलाई को निर्धारित नीलामी तिथि पर बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुए। जिसके कारण बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी। 02 जून को तीन बालू घाट व 03 जुलाई को 06 बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी।
इन सात बालू घाटों की होगी नीलामी
04 अगस्त को जिन सात बालू घाटों की नीलामी होगी, इनमें सकरी नदी पर रोह अंचल में स्थित करनपुर बालू घाट ब्लॉक संख्या-02, सकरी नदी पर नवादा अंचल में स्थित जमुआवां पटवासराय बालू घाट ब्लॉक संख्या-05 एवं सकरी नदी पर वारिसलीगंज अंचल में स्थित मिल्की/चिलौंगिया बालू घाट ब्लॉक संख्या-06 शामिल हैं। वहीं अन्य बालू घाटों में ढाढ़र नदी पर नारदीगंज/हिसुआ अंचल में स्थित प्रतापपुर मनिडाक स्थान बालू घाट ब्लॉक संख्या-09, खुरी नदी पर नवादा अंचल में स्थित ननौरा बालू घाट ब्लॉक संख्या-17, तिलैया नदी पर मेसकौर अंचल में स्थित परोरिया बालू घाट ब्लॉक संख्या-22 व तिलैया नदी पर नरहट अंचल में स्थित जलालपुर बालू घाट ब्लॉक संख्या-23 शामिल हैं।
सभी घाटों की हो चुकी थी बंदोबस्ती
सभी 07 बालू घाट पूर्व में बंदोबस्त थे। परंतु संवेदकों के सरेंडर करने व राशि जमा नहीं करने के कारण इनकी बंदोबस्ती रद्द कर पुन: नीलामी करायी जा रही है। दो बालू घाटों ब्लॉक संख्या-06 व ब्लॉक संख्या-22 के संवेदकों द्वारा एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बंदोबस्ती की पूरी राशि जमा नहीं करायी गयी और इन घाटों को चालू करने में उदासीनता दिखाई गयी। जबकि शेष 05 बालू घाट कई महीने चलाये जाने के बाद सरेंडर कर दिये गये। अलग-अलग कारणों से संवेदकों द्वारा इसे चला पाने में असमर्थता जतायी गयी। इनमें ब्लॉक संख्या-02, ब्लॉक संख्या-05, ब्लॉक संख्या-09, ब्लॉक संख्या-17 व ब्लॉक संख्या-23 शामिल हैं।
15 अक्टूबर तक बंद है नदियों से खनन
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के प्रतिबंध के कारण 16 जून से 15 अक्टूबर तक सभी नदियों से बालू का उठाव व खनन बंद है। वर्तमान में सेकंड्री लोडिंग प्वाइंट व के-लाइसेंस के माध्यम से स्टॉक प्वाइंट से जिले में बालू की बिक्री की जा रही है। बता दें कि जिले में 31 में से मात्र 12 बालू घाट ही चालू स्थिति में हैं। 07 बालू घाटों की पुर्न निविदा करायी जा रही है। जबकि 03 बालू घाट पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अनफिट पाये जाने के कारण स्टेट इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी (सिया) द्वारा रद्द किये जा चुके हैं। वहीं अन्य 09 बालू घाटों में से 03 को पर्यावरणीय स्वीकृति मिल चुकी है और वे स्थापना की सहमति (सीटीई) और संचालन की सहमति (सीटीओ) के तहत प्रक्रियाधीन हैं। जबकि शेष 06 बालू घाट खनन विभाग में विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया में हैं।
कहते हैं अधिकारी
जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन ने कहा कि 04 अगस्त को सात बालू घाटों की ऑनलाइन नीलामी होगी। इसके लिए 28 जुलाई तक ऑनलाइन राशि व निविदा दस्तावेज विभाग के साइट पर अपलोड किये जा सकेंगे। उच्चतम बोलीधारक के नाम पर निविदा निस्तारित की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट