नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के गंगटी गांव में खेत में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब जुताई के दौरान मिट्टी के नीचे दबा शिवलिंग मिला। खेत में हल चलाने के क्रम में जब फर किसी कठोर वस्तु से टकराया, तो किसान को शक हुआ। मिट्टी हटाकर देखा तो एक प्राचीन शिवलिंग दिखाई दिया।
जैसे ही शिवलिंग मिलने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी।अगरबत्ती, फूल, जल आदि से शिवलिंग की विधिवत पूजा की जा रही है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्थान अब धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवलिंग काफी प्राचीन प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। लोग दूर-दराज से दर्शन को आने लगे हैं जिससे गांव में मेला सा दृश्य उत्पन्न हो गया है।
भईया जी की रिपोर्ट