शब-ए- बारात को ले डीएम-एसपी ने दिया निर्देश
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से शब-ऐ-बारात पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को संबोधित किया।
उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थलों पर पूर्व में घटना घटित हुई हो उस स्थल पर विशेष सतर्कता करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष और अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी थानों में स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गश्ती गाड़ी से और चोक-चौराहों पर ब्रेथ इनेलाइजर से व्यक्तियों को जॉच करना और स्प्रीट के आवाजाही पर सख्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। सभी असमाजिक व्यक्तियों से बॉन्ड भरवाना करना सुनिश्चित करेंगे। नवादा सदर प्रखंड में चौधरी टोला, भदौनी, देवी स्थान, दर्जी टोला और नीम टोला अति संवेदनशील है, जहां अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।
मीडिया मॉनेटरिंग सेल सक्रिय रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी और संबंधित अधिकारी इसका खण्डन करना भी सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल अधिकारी नवादा/रजौली अपने-अपने क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस अधकारी के साथ अनुमंडल स्तर एवं थाना स्तर पर शांति समिति का बैठक करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सोशल मीडिया पर भी गलत वीडियो/समाचार प्रकाशित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी संवेदनशील स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। शरारती तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी,अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा/वारिसलीगंज एवं हिसुआ एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का हिसुआ में भव्य स्वागत
नवादा : राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का खनवां जाने के क्रम में हिसुआ बीजेपी के कार्यकर्त्ता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, विवेक ठाकुर जिंदाबाद, नवादा का सांसद कैसा हो विवेक ठाकुर जैसा हो जैसे नारों से हिसुआ के विश्व शांति चौक गूंज उठा।
पत्रकारों द्वारा श्रमजीवी और इंटरसिटी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं रेल मंत्री से मिलकर इस मुद्दा को उठाऊंगा और जल्द से जल्द पूरी कोशिश करूंगा श्रमजीवी और इंटरसिटी का विस्तार तिलैया जंक्शन तक किया जाए। जाम के मुद्दे पर कहा कि जल्द की सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस बात को रखूंगा और हिसुआ के लोगों को जाम से निजात दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि नवादा के विकास के लिए मैं हमेशा से तत्पर रहा हूं और आजीवन मैं नवादा के सेवा के लिए तैयार हूँ।
हिसुआ विधायक ने सदन में उठाया बिजली का मुद्दा
नवादा : जिले के हिसुआ विधायक ने सदन में बिजली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जगह-जगह स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है परंतु उसका कोई भी ऑफिस बिहार में नहीं होने के कारण आम जन को परेशानी उठाना पड़ रही है। उन्होंने कहा हमारे विधानसभा मंझवे में पान की खेती की जाती है। उन लोगों के द्वारा बिजली अप्लाई करने पर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है जिससे अनाप-शनाप बिल आने लगा है।
उन्होंने एग्जीक्यूटिव और जैसे शिकायत भी की परंतु उचित समाधान इसका नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा जो मीटर पर मीटर में कंप्लेंट होता है उसका समाधान नहीं हो पा रहा है । छोटे पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में बहुत कंप्लेंट मिलता है आउटसोर्सिंग के द्वारा जो काम कराया जा रहा है उसमें जेई और एसडीओ उसके द्वारा अनाप-शनाप बल दिया जाता है।
उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी से और मुख्यमंत्री जी से कहना चाहती हूं कि अब तो डबल इंजन की सरकार हो गई है बिहार में। अब हम लोगों को किसान भाइयों को मजदूर भाइयों को कब सस्ता बिजली मिलेगी इसका भी जवाब सरकार को देना चाहिए। महोदय वित्तीय वर्ष 2024 25 में ऊर्जा विभाग के लिए 11422 करोड़ 68 लख रुपए का प्रावधान किया गया है जिसमें स्थापना मद में 9836 करोड़ 16 लाख रुपए और योजना मध्य में मात्र 1586 करोड़ 52 लख रुपए का प्रावधान है इससे स्पष्ट है कि योजना मध्य से बिजली ज्यादा राष्ट्रीय स्थापना मध्य में सरकार खर्च करना चाहती है।
महोदय राज्य में बिजली उपयोगिताओं की काफी वृद्धि हुई है और बिजली की खपत भी बढ़ गई है लेकिन हमें बिजली के लिए केंद्रीय सेक्टर पर निर्भर रहना पड़ता है। राज्य का अपना कोई पावर प्लांट नहीं होने के कारण हमें एनटीपीसी से महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है। अत: इसका बोझ गरीब लोगों पर पड़ता है इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कृषि मीटर का जो कार्य चल रहा है वह कहीं भी पूर्ण नहीं हुआ है। इस पर सरकार को पहला करना चाहिए।
जनप्रतिनिधियों के आपसी खींचतान से नगर परिषद का विकास कार्य बाधित, ठगा महसूस कर रहे आमजन
नवादा : नगर परिषद हिसुआ के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के रवैया से नाराज नगर के सभी वार्ड पार्षद ने विगत कई दिनों से मोर्चा खोल रखा है। उनके रवैया से नाराज पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को ज्ञापन भी सौंपा था। पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर सामान्य समिति की बैठक बुलाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक बैठक को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं हुई है। इसके कारण नगर परिषद क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो रहा है।
चुनाव के बाद से ही आपसी टकराव की वजह से नगर परिषद क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो रहा है, एवं विगत कई माह गुजर जाने के बाद भी सामान्य समिति की बैठक मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के द्वारा नहीं बुलाया गया। इससे नाराज होकर पार्षदों ने उनके ऊपर मनमानी का आरोप लगा दिया और उनके विरुद्ध लामबंद हो गए। नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों का कहना है की बोर्ड की बैठक नहीं होने के कारण कई प्रकार की योजनाएं रुकी हुई है और अनेकों विकास कार्य ठप पड़ गए हैं।
आपसी खींचतान में अटक रहा शहर का विकास
शहरकी सरकार के प्रतिनिधियों की आपसी खींचतान में शहर में विकास के काम अटके हुए हैं। विकास के मुद्दों को लेकर होने वाली परिषद की अब तक हुई बैठकों में से अधिकांश बेवजह के आरोपों आपसी बहस में पूरी हुई है। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार बनने के बाद विकास की उम्मीद पाले शहरवासियों को निराशा हाथ लगी है। इतना ही नहीं, आए दिन इन प्रतिनिधियों के आपस में उलझने आरोप-प्रत्यारोप के घटनाक्रम भी शहरवासियों में नगर परिषद की सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
बताते चले कि पूर्व में भी इसी प्रकार की स्थिति पैदा हो गई थी तब नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी को नए चुनकर आए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के प्रतिनिधियों ने उन्हें धमकी दे डाली थी। नाराज पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद के विकास की प्राथमिकताएं अब हम पार्षदों को करना है क्योंकि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी जब सामान्य समिति की बैठक नहीं बुलाई गई और विकास कार्य एकदम से ठप हो गया तो हमारी भी जिम्मेवारी है की शहर के विकास के लिए हम लोग आगे आए।
अलग-अलग पथ दुर्घटनाओं में बाइक सवार वृद्ध कि मौत, तीन जख्मी
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार वृद्ध कि मौत हो गई, वहीं तीन लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना हिसुआ नगर से गुजरा एन एच 82 फोरलेन भुलनविगहा बजरंग चौक के समीप घटी जिसमें थाना क्षेत्र के मटुकविगहा निवासी कृष्णा रविदास का 25 बर्षीय पुत्र गौतम कुमार एवं किशोरी रविदास का पुत्र विक्की कुमार हिसुआ से बगोदर कि ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलोरो ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया । जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों कि मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
दुसरी सड़क दुर्घटना थाना क्षेत्र के डोमन विगहा स्थित पाराडाईज पम्प के समीप टाटा पंच और होंडा शाइन बाइक में हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सबार वृद्ध कि मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक कि पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव निवासी 60 बर्षीय जयराम सिंह पिता स्वर्गीय सरयू सिंह के रुप में हुई है। वहीं घटना मे मृतक का भतीजा 52 वर्षीय संजय कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
बताया जाता है कि मृतक जयराम सिंह अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से बारात सराय गांव में निमंत्रण में जा रहे थे,इसी बीच राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर डोमन बिगहा गांव के समीप टाटा पंच ने टक्कर मार दिया, जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गय। टक्कर से पंच का एयरबैग खुल गया। घायल स्थिति में आसपास के लोगों कि सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचो परांत जयराम सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही उनका भतीजे जीवन और मौत से निजी अस्पताल नवादा में जूझ रहा है।
निशा भारत गैस एजेन्सी के मालिक निशा भारती के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित निषा भारत गैस एजेन्सी के मालिक निशा भारती के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने यह वारंट जारी किया है। जानकारी के अनुसार उक्त गैस एजेन्सी के उपभोक्ता शंकर दयाल सिहं की पत्नी रूबी कुमारी की मृत्यु गैस सिलेन्डर से गैस रिसाव के कारण लगी आग से हो गई थी।
इस सम्बंध में शंकर दयाल ने निशा गैस कम्पनी को सूचना दिया तथा दुर्घटना बीमित राशि की माॅग की थी। किन्तु उक्त गैस कम्पनी ने बिना जाॅच किये आवेदन को खारिज कर दिया। तब शंकर दयाल ने उपभोक्ता आयोग के समक्ष मामला दायर कर न्याय की गुहार लगाइ थी। वाद की सुनवाई के बाद आयोग ने दुर्घटना बिमित राशि 6 लाख रूपये तथा मानसिक व वाद खार्च के रूप में 60 हजार रूपये आवेदक शंकर दयाल सिहं को दिये जाने का आदेश गैस कम्पनी के मालिक निशा कुमारी को दिया था।
आयोग ने यह आदेश 16 मई 23 को जारी किया तथा आदेश की तिथि से दो माह के अन्दर भुगतान करने को कहा। किन्तु विपक्षी गैस कम्पनी ने आयोग के आदेश का अनुपालन नहीं किया तब आयोग ने निशा कुमारी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गिरफ्तार करआयोग के समक्ष पेश किये जाने की जिम्मेवारी रजौली थानाध्यक्ष को सौंपी गई है। आयोग ने वारंट को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भेजा है।
3 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
नवादा : जिले में विवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला तीन महीने की गर्भवती थी।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के घोसतावां गांव का है, जहां तीन माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान घोसतावां गांव निवासी कमलेश यादव की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है।
पति पर अवैध संबंध का आरोप:- मृतका की बहन का आरोप है कि प्रीति के पति का किसी महिला से अवैध संबंध था, वह अपने भाभी के प्यार में पागल था, जिसका उसकी बहन विरोध किया करती थी। इसी को लेकर हमेशा लड़ाई- झगड़ा होता रहता था। लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ना दी जा रही थी। वह तीन माह की गर्भवती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
” पिता द्वारा सवा लाख की बाइक शादी में दी गई थी, लेकिन उसके पति द्वारा फोर व्हीलर की मांग की जा रही थी। उसके पति का किसी और महिला से अवैध संबंध था, जिसका विरोध मेरी बहन करती थी। शनिवार को मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.”-मृतका की बहन:
नाबालिग के अपहरण मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,आधा दर्जन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहर्ता बरामद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखावां गांव के नाबालिग के अपहरण मामले का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन किया है। इस मामले में आधा दर्जन अंतर जिला अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है । अपहरण में इस्तेमाल किये गये कई मोबाइल बरामद किया गया है।
इस बावतपकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि 20 फरवरी को मसनखावां ग्रामीण किशोरी यादव का नाबालिग पुत्र को अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के दो दिनों बाद अपहृत नाबालिग अपहरणकर्ताओं के चंगुल भागकर घर आया, जिसके बाद वह थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि अपहृत नाबालिग के पिता किशोरी यादव के द्वारा वारिसलीगंज थाना में कांड संख्या-84/24 दर्ज कराया था।
आवेदन के आधार पर 5 संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पुत्र को अपहरण कर 10 लाख रूपये फिरौती मांगने का आरोप लगाया था। उक्त कांड के उद्भेदन एवं अपहृत की बरामदगी तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, डीआईयू तथा सशस्त्र बलों को शामिल किया गया था। जिसके बाद गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में वादी के अपहृत पुत्र को पुलिस के लगातार छापेमारी एवं दबिश के कारण अपहर्ताओं द्वारा बिना फिरौती की रकम लिये मुक्त कर दिया था।
उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय साक्ष्य के माध्यम से शेखपुरा जिला अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के हजरतपुर मड़रो निवासी स्व संजय कुमार के पुत्र राजा कुमार उर्फ नादान को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार राजा की निशानदेही पर कांड में शामिल उसी गांव का रहने वाला शम्भू महतो के पुत्र जीवन कुमार उर्फ राहुल, बलिराम मंडल के पुत्र दीपक कुमार, शेखपुरा जिले के ही अरियरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह निवासी सुधीर महतो का पुत्र अभय राणा उर्फ राहुल, हुसैनाबाद गांव निवासी अशोक रजक के पुत्र सुमित कुमार उर्फ पप्पी तथा वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर ग्रामीण उपेन्द्र राम के पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि वादी के पुत्र द्वारा एक स्कॉरपियो खरीदने की बात उपरोक्त फरार चल रहे अभियुक्त को पता चला था, जिससे उसे लगा कि अपहृत के पास काफी पैसा है, तब उसने अपने उपरोक्त दोस्त मोनू कुमार एवं राजा कुमार के साथ अपहरण की योजना बनायी, जिसमें उन्होंने अपने गिरफ्तार अन्य दोस्तों को शामिल कर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले पांच मोबाइल जब्त किया गया है।
राजनीतिज्ञ और समाजसेवी डॉ. जनार्दन प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार
नवादा : राजनीतिज्ञ और समाजसेवी डॉ. जनार्दन प्रसाद सिंह का निधन हो गया। दिल्ली में शनिवार 24 फरवरी 2024 को उनका निधन हुआ। वे 71 वर्ष के थे। जिले के नरहट गांव उनका पैतृक आवास था। पूर्व मंत्री स्व. आदित्य सिंह के चचेरे भाई डॉ. जनार्दन काफी मृदुभाषी थे। हर किसी को अपना बना लेना उनकी स्वाभाविक आदत थी। देश के कई बड़े राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों से उनकी निकटता थी।
लंबे समय से दिल्ली में निवास कर रहे थे। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। हृदय रोग तो था ही कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हो गए थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार 25 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। अपने पीछे 3 पुत्रियों और पत्नी को छोड़ गए।
उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लोधी उद्यान में रखा गया था। बाद में दयानंद मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया।हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, पूर्व विधायक अनील सिंह, नवादा के पूर्व अपर समाहर्ता राम इकबाल शर्मा, जदयू नेता अजय कुमार रविकांत, अनिल भारद्वाज, पत्रकार रवीन्द्र नाथ भैया, वरुणेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार प्रियदर्शी, मनोज कुमार,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
प्राथमिकी वापस नहीं लेने पर चौकीदार ने की महिला की पिटाई, बीच सड़क पर चलाई लाठी
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर से महिला की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें केस वापस नहीं लेने पर चोकीदार ने महिला की जमकर लाठी से पिटाई कर दी।
महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नरहट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला की पहचान नरहट थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। पिटाई के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
चौकीदार पर लगा पिटाई का आरोप
पीड़ित महिला ने बताया कि नरहट के चौकीदार ने ही उसकी पिटाई की है।पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले चौकीदार उसके घर में जबरन घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान घर के बाकी लोग जाग गए और वह मौका देख फरार हो गया। घटना को लेकर महिला ने केस दर्ज कराया था।
“पिछले साल चौकीदार ने घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगा था, उसी दौरान मेरे चिल्लाने से परिजन मौके पर पहुंच गए, लेकिन चौकीदार मौका पाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद थाने में चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से लगातार मुझे धमकी मिल रही थी और अब मेरे साथ मारपीट की गई है.”-पीड़ित महिला
केस उठाने के लिए मारपीट
महिला का आरोप है कि केस उठाने के लिए चौकीदार अक्सर धमकी देता रहता था। उसी केस को लेकर चौकीदार ने महिला के साथ सड़क पर लाठी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। फिलहाल महिला का सदर अस्पताल में इलाज जारी है। मारपीट का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है।