नवादा : जिले का हिसुआ थाना क्षेत्र अपराधियों का सुरक्षित जोन बना हुआ है। दुकान पर गोलीबारी, ज्वेलरी दुकान से पांच लाख रुपए की चोरी का उद्भेदन हुआ नहीं कि एक बार फिर चोरों ने बंद घर से 20 लाख रुपए के सामानों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।
घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा पंचायत की काशी बिगहा गांव की बतायी जाती है। चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लगभग 15 से 20 लाख रुपये की चोरी की है। घटना उस समय हुई जब गृहस्वामी चंद्रमोलेश्वर सिंह अपनी पत्नी विभा देवी का कैंसर का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हुए थे। वे करीब 10 दिन पहले इलाज के लिए गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।
सोना-चांदी और नगदी की चोरी
ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब उन्होंने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से, पेटियां और अलमारियां सभी तितर-बितर थीं। चोरों ने घर से सोना, चांदी और नकदी चुराई है। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने अपने सुराग मिटाने के लिए सभी तालों पर मिट्टी लगा दी ताकि पुलिस को फिंगरप्रिंट न मिल सके। चोरी करने के बाद चोर घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गए।
15-20 लाख की संपत्ति की चोरी
घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। चोरी का प्रारंभिक अनुमान 15 से 20 लाख रुपये का लगाया गया है। हालांकि, गृहस्वामी अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं। उनके आने के बाद ही चोरी की गई संपत्ति का सही आकलन हो सकेगा।
गृहस्वामी चंद्रमोलेश्वर सिंह हावड़ा में नींबू का व्यापार करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग बेहद दुखी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना मिली तब पुलिस दल -बल के साथ गांव पहुंची। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
भईया जी की रिपोर्ट