नवादा : राजद की सरकार में एक कहावत बेहद मशहूर हुआ करता था। व। था:- गड्ढे में सड़क है,या सड़क में गड्ढा। तब पूर्व भाजपा नेता सह केन्द्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का राम मंदिर निर्माण रथयात्रा चल रहा था। इस क्रम में हर जगह वे इस कहावत का उल्लेख करते नहीं थकते थे।
बिजली व सड़क की बदहाली से त्रस्त जनता ने सत्ता परिवर्तन किया तब से अबतक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं। नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार की सड़क आज पूर्व की कहानी को ताजा कर रही है। थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि पथ पर चलना जान जोखिम में चलने के समान हो जाता है। अगर किसी तरह निकल भी गए तो कपड़े कीचड़ से तो सन्ना तय है।
जहां तक बिजली का सवाल है तो जिले तो एक कहावत प्रचलित है:- पानी पड़तौ। बिजली कटतौ रातभर।। और तो और जब से एक सौ पच्चीस यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा हुई है बिजली चौबीस घंटे में मुश्किल से चार से पांच घंटे वह भी कट कटकर मिल रही है। ऐसे में लोगों को लालटेन की याद आने लगी है। लेकिन त्रासदी यह है कि किरासन तेल भी तो नहीं मिल रहा है। बहरहाल लालू जी का कार्यकाल जिले में एकबार फिर वापस आये न आये लेकिन हालात नज़र आ रहे हैं।
भइया जी की रिपोर्ट