नवादा : जिले में दो शिव मंदिर में स्थापित शिव जी, नंदनी, भगवान विश्वकर्मा और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के गोनावां में शनिवार देर रात घटित हुई। बताया जाता है कि गोनावां गांव में दो शिव मंदिर में स्थापित पत्थर की मूर्ति को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
घटनास्थल पर डीएम, एसपी ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी पहुंचे तथा हालात का जायजा लिया। सूचना पर डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, बीडीओ आलोक रंजन और थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मंदिर स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए दोषियों को चिह्नित कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गोनावां वार्ड-4 के वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को विधिपूर्वक विसर्जित करने के बाद फिर से नई मूर्ति स्थापित करने की दिशा में पहल की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट