नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड कुलना पंचायत मुखिया पति मनोज कुमार पर पंसचिव ने जबरन चेक छिन फर्जी हस्ताक्षर कर राशि अपने खाता में हस्तांतरित कराने का आरोप लगाया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना सात माह पूर्व की बतायी जाती है। पंसचिव वासुदेव प्रसाद यादव का आरोप है कि 21/1/25 को प्रखंड नाजिर संजय प्रसाद ने वृद्धावस्था पेंशन वितरण के लिए 15 लाख रुपए का चेक उपलब्ध कराया था। करीब दो बजे दिन में चेक जमा कराने पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था।
इस बीच मुखिया आरती देवी के पति मनोज कुमार जबरन हाथ से चेक छिन लिया तथा जबतक बैंक पहुंच पाता फर्जी हस्ताक्षर कर राशि अपने खाता में हस्तांतरित कर दिया। थानाध्यक्ष संजीत राम ने पंसचिव वासुदेव प्रसाद यादव से प्राप्त आवेदन के आलोक में 406/420 के तहत कांड संख्या 345/25 दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेदारी अपर थानाध्यक्ष को सौंप दी है।
भईया जी की रिपोर्ट