नवादा : कहते हैं पुलिस अगर इमानदारी से काम करें तो अपराधियों की खैर नहीं। इसी कहावत को चरितार्थ किया है नारदीगंज व नरहट पुलिस ने। हत्या व दुष्कर्म के चंद घंटों के अंदर दोनों मामलों का न केवल उद्भेदन किया बल्कि घटना में लिप्त अपराधियों को धर दबोचा। पत्नी से आपत्तिजनक बात करने पर पति ने की दोस्त की हत्या जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जोरावर बिगहा गांव में युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने आरोपी बॉबी देओल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त सोनू कुमार की हत्या की है। कारण यह था कि सोनू ने बॉबी की पत्नी से आपत्तिजनक बातचीत की थी। इस बात से नाराज होकर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद बॉबी ने सोनू की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बॉबी देओल को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस उससे और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।
दुष्कर्म आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार
नरहट थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस ने मात्र 12 घंटों के भीतर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। रविवार को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी शहर से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू रविदास के रूप में हुई है। वह बसंत रविदास का 22 वर्षीय पुत्र है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट