नवादा : बिहार विशेष कार्य बल के सहयोग से नवादा पुलिस ने आठ वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफल रही। प्राप्त जानकारी अनुसार, नवादा पुलिस और एसटीएफ को गया जी जिले के थाना महकार क्षेत्र में हार्डकोर नक्सली बिगन रवानी के छिपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद बिहार एसटीएफ के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई नवादा और सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ संयुक्त अभियान चला कर हार्डकोर नक्सली बिगन रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद नक्सली बिगन रवानी को एसटीएफ शिविर में पूछताछ के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार को सौंप दिया। वहां से सिरदला पुलिस गिरफ्तार नक्सली को लेकर सिरदला थाना पहुंची तथा पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली बिगन रवानी जिले के अलावा और भी कई थानों में दर्ज प्राथमिकी में वांछित रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें, तो फिलहाल बिगन रवानी की गिरफ्तारी सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में की गयी है। वहां तिलैया कोडरमा रेलखंड पर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर तीन नवंबर 2016 को लेवी की मांग पूरी नहीं करने पर नक्सलियों ने हमला कर गोलीबारी की थी।
ठेकेदारों और मजदूरों के साथ मारपीट कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद पुलिस की ओर से 63 माओवादियों को नामजद करते हुए सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। गिरफ्तार नक्सली बिगन रवानी गया जी जिले के महकार थाना क्षेत्र के धनसिंगरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र है, जो नक्सली कांड दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। उसे गुप्त सूचना के आधार पर महकार थाना क्षेत्र स्थित धनसिंगरा गांव से एसटीएफ के सहयोग से सिरदला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अब तक नौ माओवादी गिरफ्तार
तीन नवंबर 2016 को जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर नक्सलियों ने हमला बोलते हुए ठेकेदारों और मजदूरों के साथ मारपीट व गोलीबारी की थी. इस दौरान कई मशीनों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद चार नवंबर 2016 को तत्कालीन थानाध्यक्ष राजकुमार ने 63 माओवादियों के खिलाफ कांड संख्या 264/16 दर्ज की थी।
कांड दर्ज होने के शुरुआती महीनों में कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्रवाई में सुस्ती देखी जा रही थी. लेकिन, पिछले एक महीने के दौरान जिला पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के विशेष निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार की अगुआई में अब तक नौ माओवादियों को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें इंद्रजीत महतो, संतोष चौधरी, सोनू भुइंया, लालबाबू यादव, युधनाथ यादव, रवींद्र यादव उर्फ डॉक्टर, इंदल गिरि, गुलशन यादव और शनिवार को बिगन रवानी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भईया जी की रिपोर्ट