नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, निरीक्षण, नए राशन कार्ड का निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकान, न्यायालय वाद आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। आधार सीडिंग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में 99.74 प्रतिशत आधार सीडिंग किया गया है। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने आधार सीडिंग के लिए एमओ और डीलर को निर्देश दिया कि जिनका आधार सीडिंग पूर्ण नहीं हुआ है, उनकी सूची तैयार करें और हर हाल में आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग कराएं। ई-केवाईसी के बारे में बताया गया कि जिले में 79.66 प्रतिशत ई-केवाईसी अब तक किया गया है। सभी एमओ को पंचायतवार डीलरों के साथ बैठक कर ई-केवाईसी पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिस डीलर का ई-केवाईसी सबसे कम है, जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिया कि वे उन डीलरों के साथ बैठक कर ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने एसएफसी को निर्देश दिया कि 25 जुलाई 2025 तक सभी डीलरों को अगस्त माह तक के खाद्यान्न की आपूर्ति गोदाम से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अमित अनुराग, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंहा, डीएम एसएफसी श्री प्रितम कुमार सिंह के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट