नवादा : पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड से परिचालित मालदह टॉउन-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन को नवादा पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नवादा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, नवादा विधायक विभा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, तथा आरएलएम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने केंद्र सरकार, स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर एवं रेल मंत्रालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए यह एक सराहनीय पहल है, इस ट्रेन के ठहराव से स्थानीय लोगों को काफ़ी लाभ मिलेगा।
वहीं विधायक विभा देवी ने कहा कि नवादा के लिए गर्व की बात है कि इस रेलखंड से अब कई नई ट्रेनों का परिचालन हो रहा, जिसमे लोगों काफ़ी सहूलियत होंगी। जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार के कारण संभव हो रहा है, नवादा के लोगों के लिए ख़ुशी का क्षण है। मौके पर रेलवे के कई अधिकारी, भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विजय पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द गुप्ता तथा नंदकिशोर चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट