नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस बावत थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार ठग थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अनुपम कुमार है। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त 2 मोबाइल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बजाज फाईनेंस के अलावा अन्य फाईनेंस कम्पनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगने का काम करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अनुपम तथा फरार हुए लगभग एक दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों को चिन्हित कर नामजद करते हुए थाना कांड संख्या-374/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस गिरफ्त में आये साइबर अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि संगठित गिरोह के सरगना के निर्देश पर कार्य करते है। उन्हें राशि ठगी करने के एबज में बंधी बंधाई हिस्सेदारी मिलती है। ज्ञात हो कि स्थानीय थाना पुलिस तथा साइबर थाना पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप व्याप्त है।
ऑपरेशन फायरवॉल के तहत मई से तीन जुलाई तक 33 साइबर अपराधी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन फायरवॉल के तहत वारिसलीगंज थाना पुलिस ने दर्जनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 मई से 18 जुलाई 2025 तक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर कुल 33 ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट