नवादा : नवादा लोकसभा क्षेत्र को जल्द ही दो केंद्रीय विद्यालय मिलेगा। इसके साथ ही वर्षों की मांग पूरी होगी। रजौली फुलवरिया जलाशय में सोलर से पैदा होने वाली 10 मेगावाट बिजली जिले को नयी दशा व दिशा देगा। इसे जल्द चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उपरोक्त जानकारी सांसद विवेक ठाकुर ने पत्रकारों को दी है। जिले के अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि
मुझे आज बहुत जरूरी काम से पटना जाना है बावजूद मैंने तय किया कि नवादा की जनता की चीर -प्रतिक्षित आशा, आकांक्षा और सार्वजनिक मांग नवादा में केंद्रीय विद्यालय जिसकी स्वीकृति ही नहीं, बल्कि नवादा शोभ मंदिर के समीप क़ृषि फार्म की जमीन भी उपलब्ध हो गया। शीघ्र केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।
बिजली की भीषण संकट से जिलेवासी बेहद नाकोदम थे. लेकिन आज बिजली के मामले में नवादा आत्मनिर्भर होने जा रहा है। 10मेगावाट बिजली उत्पादन की शुरुआत फुलवरिया जलाशय में पानी के ऊपर तैरते फ्लोटिंग पावर प्लांट बनकर तैयार है। नवादा में भयंकर जाम की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने वास्ते दो वाई पास बनने की स्वीकृति हो चुकी है। एक नहर से कादिरगंज और दूसरा मस्तानगंज से गंगारानी कॉलेज तक रोड बनेगा। रेलवे ओवर ब्रिज का काम शुरू होने जा रहा है। हिसुआ में भी बाईपास रोड में काम शुरू होने जा रहा है।
जहां तक यातायात का सबाल है तो अब नवादा से पटना, दिल्ली, कलकत्ता, बनारस,अयोध्या, लखनऊ के साथ अब नवादा से मुंबई की रेलवे सुविधा उपलब्ध है। हमने जो अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि नया नवादा, विकसित नवादा, शिक्षित,स्वस्थ्य व स्वच्छ तथा शांत नवादा वह अब सिर्फ कथनी में नहीं, बल्कि व्यवहार में जमीन पर सब थोड़ा-बहुत दिखाई दे रहा है।
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा विकास के मामले में यह तो सिर्फ ट्रायल व ट्रेलर मात्र है। अभी पूरी फ़िल्म देखना बाकी है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, नन्द किशोर चौरसिया समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पूर्व उन्होंने शोभिया कृषि फार्म में केंद्रीय विद्यालय के लिए अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
भईया जी की रिपोर्ट