नवादा : जिले में लगातार हो रही हल्की व तेज बारिश का असर पड़ना शुरू हो गया है। नदियां लम्बे अर्से बाद सीना तान कर उमड़ने लगी है तो पुल पुलिया ध्वस्त होने आरंभ हो गये हैं। नवादा – नारदीगंज पथ पर धनार्जय नदी पुल का सम्पर्क पथ धंसने से आवागमन बाधित हो गया।
पुल का निर्माण तकरीबन ग्यारह वर्ष पूर्व कराया गया था जिससे ग्यारह गांव के लोग लाभान्वित हो रहे थे। पुल के सम्पर्क पथ धंसने से आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने समाहर्ता से अविलंब हस्तक्षेप कर पुल के सम्पर्क पथ की मरम्मति कराने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट