काव्या को उड़ीसा की दंपत्ति ने दिया ममता की छांव
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा उड़िसा के दंपति प्रादौत कुमार राय एवं उनकी पत्नी शरवानी राय को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु शिशु काव्या को गोद दिया गया। दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया। पिछले लगभग 4 वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे।
केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली भारत सरकार के कैरिंग्स पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रवधानानुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया। श्रीमति अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 04 शिशु आवासित हैं, जिनका दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी आदर्श निगम प्रबंधक एवम अन्य कर्मी उपस्थित थे।
डीएम-एसपी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव तैयारी की की समीक्षा
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एजेंडावार समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों से संयुक्त रूप से वाहन की उपलब्धकता, आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की । वाहन मालिक संघ, पड़ाव संचालक के साथ बैठक के संबंध में नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग से समीक्षा की।
जिले में लोक सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल तथा पुलिस बल के आवासन स्थलों पर किचेन, वाथरूम, शौचालय पेयजल की उपलब्धता के संबंध में नोडल पदाधिकारी, अर्द्धसैनिक बल सह जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम से पृच्छा की गई तथा इस संबंध में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अर्द्धसैनिक बल आवासन स्थल की सत्यापन करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। जिले में आगामी 19 अप्रैल 2024 को निर्धारित लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदान केन्द्रों की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा किया गया।
जैसे-सहायक मतदान केंद्र, स्थान परिवर्तन वाले मतदान केंद्र, नाम संशोधन वाले मतदान केंद्र, मतदान केन्द्र नाम -लेखन विवरणी तथा मतदान केन्द्रों पर (AMF) आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी प्रखंड विकास अधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों से पृच्छा किया गया तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन के दौरान हेलीपैड तथा सभा स्थल जो पूर्व से चिन्हित किये गए हैं, के संबंध में भी समीक्षा किया गया। थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारियों से शस्त्र सत्यापन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई साथ ही मतदाता सूची के संबंध में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के निष्पादन की क्या स्थिति है इस संबंध में भी संबंधित ईआरओ, प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी से जानकारी ली गई।
विधि व्यवस्था के मद्देनजर निर्वाचन के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्षों से मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट, अंतर जिला चेक पोस्ट, बॉर्डर मीटिंग के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी विधान सभाओं के लिए पूर्व से नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां, रजौली के साथ-साथ सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
पंचायत सरकार भवन निर्माण पर लगा ग्रहण-पंचायत समिति सदस्य ने उच्च न्यायालय में दायर करायी याचिका
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के धीरौंध पंचायत सरकार भवन निर्माण पर ग्रहण लग गया है। पंचायत समिति सदस्य उमेश प्रसाद उर्फ साधु यादव ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
बताया जाता है कि धीरौंध पंचायत मुख्यालय स्थित गांव में पर्याप्त भूमि रहने के बावजूद भी राजस्व कर्मचारी की मनमानी के कारण नवाबगंज गांव से सटे हाजीपुर में संवेदक रइस खान एवम कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार ने भूमि पूजन कर दिया। जिसके बाद पंचायत समिति सदस्य उमेश प्रसाद उर्फ साधु यादव ने सी डबलू जे सी 4647/024 दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है।
इस बावतक्षमुखिया लखी नारायण गुप्ता समेत पंचायत वासियों ने बताया कि धीरौंध गांव में प्रयाप्त भूमि नहीं होने के कारण टोला हाजीपुर में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर आधार शिला रखी गयी है। माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरुण कुमार ने मामले के तह तक जाने में जुटे हैं। साधु यादव ने बताया कि न्याय प्रक्रिया पर पूर्ण भरोसा है। निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाए जाने की अपील की है।
चोरी की मोटरसाइकिल जर्रा जंगल से बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने पंद्रह मार्च को मनरेगा कार्यालय के समीप से अकौना पंचायत की पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव की चुराती गयी मोटरसाइकिल को जर्रा जंगल से बरामद कर लिया। इस बावत मोटरसाइकिल मालिक ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। चोरी कर फरार हो गया था।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि क्षेत्र लगी नाकाबंदी एवम पुलिस के लगातार छापेमारी के भय से मोटरसाइकिल चोर मोटरसाइकल को जर्रा जंगल के झाड़ी में फेककर फरार हो गया। सूचना के आलोक में पुलिस ने जंगल की झाड़ी से बरामद कर थाना लाया। मोटरसाइकिल बरामदगी के बाद वाहन स्वामियों-स्माजसेवियों ने सिरदला पुलिस को धन्यवाद दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद मोटरसाइकिल को मूल वाहन स्वामी को सौंपा जाएगा।
नौकरी देने के नाम पर मासूमों को फंसा रहे थे आरोपी, पुलिस ने तीन को दबोचा
नवादा : जिले के नगर थाने की पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी मामले में तीन आरोपितों को शहर के आईटीआई गोनावां स्थित एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में बगहा जिले के बगहा थाना क्षेत्र के बउहरवा गांव के दिलीप कुमार का बेटा योगेन्द्र मांझी, पश्चिमी चंपारण के मंझौलिया थाने के सुराही टोला गांव के सफी अहमद का बेटा तनवीर आलम व पश्चिमी चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव के राजेन्द्र पासवान का बेटा दिलीप कुमार शामिल है।
तीनों आरोपितों पर आठ लोगों से नौकरी देने के नाम पर 01 लाख 80 रुपये की ठगी करने के आरोप हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता मोतीहारी जिले के तिरकोलिया थाने के नरियरवा गांव के बालदेव पासवान के बेटे राजेश पासवान के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। तीनों आरोपितों को नगर थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनके विरुद्ध दर्ज नगर थाना कांड संख्या 409/24 में झांसा देकर एकजुट होकर ठगी करने व एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में आरोप लगाये गये हैं।
शिकायतकर्ता राजेश पासवान के मुताबिक आरोपितों ने फोन पर उससे संपर्क किया और नवादा में डीबीआर यूनिक प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर नामक कम्पनी में अच्छी सैलरी पर काम करने के नाम पर रुपये अपने अकाउंट में मंगा लिया। उसके साथ ही उसके परिवार के आठ लोगों से कुल 01 लाख 80 हजार रुपये ठग लिये गये। आरोप है कि जब उसने नवादा में अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उसे एक कमरे में बंधक बना लिया।
सड़कों के किनारे बाइक व दुकान लगाया तो खैर नहीं
नवादा : सदर एसडीओ अखिलेश कुमार यादव व डीएसपी ने शहरवासी से सड़क किनारे बाजार में दो पहिया वाहन नहीं लगाने की हिदायत दी। इसके अलावा फुटपाथ दुकान दारों को बेवजह सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा, होली पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु सदर एसडीओ, अखिलेश कुमार सदर डीएसपी ने बेबजह सड़क किनारे वाहन लगाने वाले चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़क किनारे अपना दो पहिया वाहन खड़ा नहीं करे तथा फुटपाथ किनारे दुकानदारों को को सड़क किनारे अपने चलते फिरते दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी।
ऐसा करने वाले कइ दोपहिया वाहनों को यातायात थाना के हवाले कर दिया। ऐसे लोगों से जुर्माने की राशि वसूल वाहनों को मुक्त किया जा सकेगा। एसडीएम व एसडीपीओ के पुलिस बलों के साथ सड़क पर उतरने से फुटपाथ दुकानदारों व दोपहिया चालकों में हड़कंप मचा रहा।
परीक्षा देने जा रहे छात्र पर अपराधियों ने किया चाकू से हमला
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में नारदीगंज कॉलेज गेट के पास परीक्षा देने जा रहे छात्र पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।
बताया गया है कि हिसुआ यादव नगर मोहल्ले से परीक्षा देने नारदीगंज कॉलेज जा रहा था। इस दरम्यान कॉलेज गेट के पास अज्ञात अपराधियों ने छात्र को चाकू मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने छात्र को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के यादव नगर मोहल्ला निवासी उमा यादव के 19 वर्षीय पुत्र शिव शंकर राय के रूप में किया गया है ।फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
मनरेगा में लूट की खुली छूट, जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा है भ्रष्टाचार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचित मुखिया एवं पीआरएस पर अपने पद का दुरुपयोग कर सरकार को लाखों का चूना लगाने का आरोप है। आरोप है कि मुखिया एवं पंचायत रोजगार सेवक मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकारी राशि का गबन खुलेआम किया जा रहा हैं। मामला रजौली प्रखंड के फर्काबुजुर्ग पंचायत का बताया जाता है।
शिकायतकर्ता फर्काबुजुर्ग पंचायत के मांगोडीह गंगटिया गांव निवासी स्वर्गीय बेदू यादव के पुत्र अमीरक यादव ने बताया कि पंचायत की मुखिया उमा देवी एवं रोजगार सेवक प्रभात कुमार के द्वारा एक ही योजना का नाम बदलकर सरकारी राशि का बंदरबांट धड़ल्ले से किया जा रहा है। 2021 से लेकर 2024 तक कराये गये सभी मनरेगा योजनाओं का जांच पड़ताल होने पर करोड़ों की सरकारी राशि का गबन किए जाने का खुलासा हो सकता है। इसके लिए सरकार एवं जिम्मेदार अधिकारी अगर निष्पक्ष जांच करते हैं तो मनरेगा में भारी लूट-खसोट की कलई परत दर परत खुल सकती है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि फर्काबुजुर्ग पंचायत के धामूचक, मोहकामा, हाथोंचक, चमरबीगहा, पहवाचक आदि गांवों में मनरेगा योजना के तहत पइन, आहार, तालाब एवं विद्यालय में मिट्टी भरने का कार्य धरातल नहीं किया गया है।इन सभी योजनाओं में एक भी मिट्टी का कार्य नहीं किया गया। बावजूद बिचौलियों के द्वारा कार्य पूर्ण दिखा कर राशि निकासी कर लिया गया है। कार्य करने के नाम एक भी मजदूर के खाते में पैसा ना जाकर बिचौलिए के खाते में डालकर आपस में सभी पदाधिकारी एवं मुखिया बंदर बांट कर लिए हैं।इससे साफ पता चलता है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग खुलेआम किया जा रहा है।
उन्होंने मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ जिलापदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, ग्रामीण विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अमीरक यादव ने शिकायत की एक – एक प्रति उक्त सभी पदाधिकारी एवं मंत्री को भेजा है। शिकायत कर्ता ने कहा कि सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की निति पर बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ रजौली प्रखंड एवं मनरेगा में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारियों के चलते केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है। गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कर मजदूरों को दूसरे प्रदेश में पलायन से रोकने के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना जिम्मेदारों के चलते भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ कर रह गई है।
मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक एवं पीटीए द्वारा इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी जानकारी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को भी है। लेकिन उनके द्वारा चुप्पी साधे रखने से लोगों में उनकी संलिप्तता की भी चर्चे हो रहे हैं।
प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार:-
प्रखंड के पंद्रह पंचायतों के गांवों में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसकी जमीन स्तर पर पड़ताल की जाती है तो मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आने लगेगी। जो गांव में कभी कार्य स्थल पर नहीं जाते हैं,वहां उनके नाम से कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा दी जाती है।
ग्राम पंचायत में नियुक्त तकनीकी सहायक द्वारा बिना कार्य स्थल पर गए एमबी बुक कर दे रहे हैं, इसके अलावा फर्जी मजदूरों के खाते में पैसे भेज कर निकलवा लिया जाता है। जिसमें दो चार सौ रुपए उन मजदूरों को दे दिए जाते है, जिनको मनरेगा मजदूर बनाया गया और वो कभी कार्य स्थल पर नहीं जाते हैं।
कागजी आंकड़ों में कार्य समाप्ति और पेमेंट:-
सबसे बड़ी बात यह कि मनरेगा योजना से हो रहें कार्यों में कहीं भी कार्य स्थल कार्य शुरू होने और समाप्ति तक शीलापट नहीं लगता।शीलापट तब लगाया जाता जब उस परियोजना का कागजी आंकड़ों में काम होकर पेमेंट हो जाता है। ताकि ग्रामीणों को इसकी जानकारी न होने पाएं की इस जगह पर किस विभाग से मिट्टी का कार्य हो रहा और कितने मजदूर काम क