नवादा : जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के डकरा गांव निवासी मुन्ना पासवान(60) के रूप में हुई है।
सोमवार को मुन्ना पासवान को बुखार था और तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के बाद पिता -पुत्र घर वापस लौट रहे थे। बरेव मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार की चपेट आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट