नवादा : जिले में मनरेगा के कार्यों में चल रहा घोटाला सर चढ़कर बोलने लगा है। ऐसा पूरे जिले में हो रहा है। ऐसी भी बात नहीं कि अधिकारियों तक शिकायतें नहीं जा पा रही है लेकिन जांच के नाम पर अवैध राशि वसूल क्लिन चिट दिया जा रहा है। यानी मनरेगा हर किसी के लिए कामधेनु गाय बना हुआ है।
ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित बिहार – झारखंड सीमा पर बसे गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र का है। झारखंड के तालाब की फोटो दिखाकर मुखिया समेत संबंधित कर्मचारियों ने पैसे निकाल राशि की बंदरबांट कर ली।
गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बाराटांड़ गांव में तालाब खुदाई का काम होना था। लेकिन पीओ मनोज कुमार, पीटीए नीरज कुमार और पीआरएस अविनाश कुमार ने मिलकर झारखंड सीमा के कटैया गांव के तालाब का फोटो दिखाकर राशि की बंदरबांट कर ली। अब जब मामला सामने आया है तो जांच तो बनती है। लेकिन जांच करेगा कौन? सवाल पूछा जाने लगा है।
भईया जी की रिपोर्ट