नवादा : जिले में रविवार शाम मजदूर की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव की है। मृतक की पहचान कुवेंद्र चौहान के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब वह खेत में काम कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में गिरे पोल व तार की चपेट में आते ही घटनास्थल पर मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट