नवादा : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने नए डीइओ और डीपीओ को बधाई दी है। नये जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार के साथ-साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान प्रियंका कुमारी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (स्थापना) और वर्षा रानी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), के अतिरिक्त प्रभारी बनाये जाने पर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से गुलदस्ता देकर बधाई दी गयी।
बधाई देने में संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान, जिला सचिव आलोक कुमार, कार्यालय सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मो मिन्हाज अंसारी, दिनेश कुमार शर्मा, अजय कुमार, सुरेश कुमार सुमन, वीरेंद्र वीर, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, बबन कुमार, संजय कुमार, सनोज कुमार आदि मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट