नवादा : नवादा पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना जिला पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके तहत चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है जिसके तहत चुनाव के दौरान व्यवधान पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। अब तक ऐसे 15 हजार लोगों को चिह्नित किया जा चुका है। इन सभी के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किये जा रहे हैं। इनके विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
साथ ही गंभीर मामलों में आरोपित लोगों की पहचान कर इनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट सीसीए (03) के तहत जिला बदर की कार्रवाई करने तथा सीसीए (12) के तहत छह माह तक जेल के भीतर निरुद्ध करने की कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए सभी पुलिस अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि चुनाव से पूर्व इनके विरुद्ध शिकंजा कसा जा सके। एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
गोलियों का हिसाब नहीं देने वालों के रद्द होंगे लाइसेंस
गोलियों के खर्च करने का हिसाब नहीं देने वालों लाइसेंसी शस्त्रधारकों के लाइसेंस रद्द कर दिये जाएंगे। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों व दंडाधिकारियों को आर्म्स वेरिफिकेशन के दौरान गोलियों के खर्च का हिसाब लेने के निर्देश दिये गये हैं। माना जा रहा है कि अपराध के दौरान अवैध शस्त्रों में भी लाइसेंसी हथियारों के लिए प्रयुक्त गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे लाइसेंसी शस्त्रधारकों द्वारा खरीदा जाता है। पुलिस गोलियों के अवैध उपयोग पर शिकंजा लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मुख्यालय पटना के निदेशानुसार गोलियों के खर्च का सही हिसाब नहीं देने वाले लाइसेंसी शस्त्रधारकों के लाइसेंस को रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं। थानाध्यक्षों को इसकी अनुशंसा करने के निर्देश दिये गये हैं।
24 आरोपितों की जब्त होगी अवैध संपत्ति
जिले के 24 आरोपितों की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। इनमें साइबर अपराधी, बालू माफिया, शराब माफिया व जालसाजी से जुड़े अपराधी शामिल हैं। संपत्ति जब्ती की कार्रवाई जिले में शुरू की जा चुकी है। 107 बीएनएस के तहत नवादा पुलिस द्वारा संपत्ति जब्ती से संबंधित 24 प्रस्ताव अब तक कोर्ट में समर्पित किये जा चुके हैं। इनमें से 04 के विरुद्ध कोर्ट द्वारा संबंधित आरोपितों को नोटिस जारी किया जा चुका है। ताकि वे अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रख सकें। संपत्ति हासिल करने से संबंधित सही व ठोस दस्तावेजी साक्ष्य नहीं पेश करने पर उनकी संपत्ति पीड़ित पक्ष को दे दी जाएगी अथवा सरकार द्वारा जब्त कर ली जाएगी।
11 हजार लीटर शराब की गयी जब्त
विधानसभा चुनाव में अवैध शराब के उपयोग को पूरी तरह से प्रतबंधित करने के लिए जिला पुलिस ठोस व व्यापक रणनीति के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके तहत बार्डर इलाके में गश्ती व वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है। मालवाहक वाहनों की जांच में स्कैनर का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को व्यापक निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सीमावर्ती राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों से बार्डर लेवेल मीटिंग कर सीमा पार से शराब तस्करी को रोकने के लिए समन्वय बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले में पिछले महीने जून में 11 हजार लीटर शराब जब्त की गयी जो पिछले महीनों की रिकवरी से दो गुणा से अधिक है। आमतौर पर जिले में औसतन 4000-4500 लीटर शराब की रिकवरी प्रतिमाह की जाती है।
गिरफ्तारी व निष्पादन पर दिया जोर
एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को गंभीर मामलों में वांछित आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन पर भी जोर दिया गया है। वारंट, कुर्की-जब्ती व इश्तेहार से संबंधित मामलों के अविलंब निष्पादन के निर्देश दिये गये। इसके अलावा पिछले महीने जिले में हुए अपराध कांडों की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार, सदर एसडीपीओ-02 सुनील कुमार, रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी समेत विभिन्न सर्किलों के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट