अरवल – नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम का जिला सम्मेलन महासंघ भवन अरवल में किया गया जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार ने की। संचालन अनिल कुमार राय ने किया। सम्मेलन में प्रदेश इकाई की ओर से महासचिव शशि भूषण कुमार पर्यवेक्षक के रूप में एवं मुख्य अतिथि के रूप में अरवल के विधायक महानंद सिंह शामिल हुए। इनके अलावे सहकारिता पदाधिकारी,कृष्ण मुरारी गोपाल,अजय कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, धीरज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, ज्वाला राम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार ने कहा कि ओ पी एस आपका बुढ़ापे का सम्मान है।
एन पी एस एवं यू पी एस छलावा है।प्रत्येक माह बिहार सरकार सोलह हजार करोड़ रुपए पी एफ आई डी में जमा कराती है जो सरकारी कर्मियों का गढ़ी कमाई का पैसा है,जिसे कॉर्पोरेट को दिया जा रहा है। हमे ओ पी एस,एन पी एस मंजूर नहीं सरकार को ओ पी एस देना होगा।वहीं अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सभी कर्मियों को ओ पी एस मिलना चाहिए ये आपका अधिकार है।माले के सभी विधायक आपके साथ है।हम सभी सड़क से सदन तक आपके आवाज को पहुंचने का कार्य करेंगें। सम्मेलन में ठाकुर दिनेश प्रसाद,शशिभूषण प्रसाद,बच्चु कुमार,मोहसिन अली कादरी,विपिन कुमार सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे।
सम्मेलन में एन एमओ पी एस जिला कमिटी का चुनाव हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, महासचिव विपिन कुमार, संरक्षक ठाकुर दिनेश प्रसाद, मुख्य संयोजक राजीव रंजन उर्फ अन्नय सिंह, समन्वयक शशिभूषण प्रसाद, प्रधान सलाहकार अनिल कुमार राय, वरीय उपाध्यक्ष बच्चू कुमार, उपाध्यक्ष दुबे सिंह एवं सत्य प्रकाश भारती रणविजय कुमार,संयुक्त सचिव विमल कुमार, मनिंद्र कुमार एवं मोहम्मद नसीम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला प्रवक्ता मोहसिन अली कादरी, जिला मीडिया प्रभारी विकर्ण कुमार, कार्यालय सचिव सरयुग पंडित निर्वाचित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट