नवादा : जिले के अति संवेदनशील माने जाने वाले अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी दर्ज कराने में विलम्ब का कारण इलाजरत रहना बताया गया है। रितेश कुमार 15 पिता संतोष कुमार ग्राम भुमई का आरोप है कि 06 जुलाई की संध्या अकबरपुर बाजार मुहर्रम जुलूस देखने गए थे।
मेन रोड में पटना क्लीनिक के पास मो. तौफीक आलम पिता सोहैल आलम, फ़िरदौस आलम पिता मरहूम रउफ, मो. तोहिद आलम व मो. आसिफ़ रजा पिता मो कासिम रजा समेत 20- 25 अज्ञात आये तथा काफिर हिन्दू कहकर हाकी स्टिक समेत अन्य घातक हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। बचाने आये साथ रहे दोस्त प्रिंस कुमार के साथ भी मारपीट किया गया। बेहोशी की हालत में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में भर्ती कराया जहां से नवादा फिर पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया गया।
आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष संजीत राम ने बीएनएस की धारा 191(2) 191(3) 126(2)115(2) 118/117(2) 109/352/351(2) के तहत कांड संख्या 332/25 दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व पचरुखी कोठी मुहल्ले में भी मुहर्रम के एक दिन पूर्व शरारती तत्वों द्वारा हिन्दुओं के घरों के आगे देवी देवताओं पर थूक आदि डालकर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया था। इस बावत करण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट