नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव की आहट के बीच विभिन्न राजनितिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं और स्वंय को सबसे बड़ा जनसेवक साबित करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं । इस दौरान सदर विधायक विभा देवी अपने क्षेत्र के विकास के लिए जाड़ा गर्मी बरसात की परवाह किये बगैर गांव गांव और टोले-टोले दस्तक देती रही । शुक्रवार को विधायक विभा देवी ने प्रेस सम्मेलन में पहली बार राजनैतिक रूप से मुंह खोला और जिले के राजनितिक घटना क्रम पर खुलकर बातें की।
उन्होंने पहले ही वाक्य में कहा कि कुछ नेताओं का मुंह बोलता है, किन्तु मेरा तो काम बोलता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे और मेरे परिवार को श्री तेजस्वी प्रसाद ,श्री शक्ति सिंह यादव गाली दे रहे हैं आरोप पर आरोप लगा रहे हैं और निम्न स्तर के नेता जो सदैव भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं उन भ्रष्टाचारियों से झूठा आरोप लगवा रहे हैं इसका प्रमाण नवादा की जनता के सामने रखना होगा, क्योंकि 1990 और 2025 के बीच में 35 वर्ष बीत गया मतलब 45 से 50 साल उम्र के व्यक्ति भी इन बातों से अनभिज्ञ होंगे कि लालू प्रसाद जी ने इस परिवार को क्या दिया है या नुकसान किया है और हमारे परिवार के लोगों ने उनको क्या दिया है।
सावन के पवित्र महीना में प्रत्येक दिन एक पत्र लिखूंगी तेजस्वी प्रसाद को जिसमें एक सवाल रखूंगी उसका जवाब तेजस्वी और उनके एक भ्रष्ट रिश्तेदार को देना पड़ेगा जिससे यह प्रमाणित हो जाए कि मैं और मेरे परिवार ने लालू प्रसाद जी का कोई नुकसान कभी नहीं किया है। एक बात स्पष्ट कर देना चाहूंगी कि हम लोगों ने जब भी विरोध किया है तो सामने से विरोध किया है पीठ में छुरा नहीं मारा। 2005 का विधानसभा चुनाव हो 2003 का विधान पार्षद का चुनाव हो 2009 का लोकसभा चुनाव हो 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2018 का विधानसभा नवादा का उप चुनाव हो इन्हीं से संबंधित मेरा सवाल होगा और आरोप लगाने वालों को जवाब देना पड़ेगा।
रजौली विधायक प्रकाशवीर ने कहा कि 2015 में कैसे रजौली का आरजेडी का सिंबल गोविंदपुर के किसी चौधरी जिनके बारे में सलमान रागीव का कथन था कि मुझे लोग बोलते हैं कि मैं गुरु घंटाल हूं तो मैं रजौली का टिकट एक महागुरु घंटाल को दिला दिया है। उसका टिकट कैसे कट कर मुझे मिला यह सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में मेरा टिकट कैसे कंफर्म हुआ है उसको भी लगभग लोग जानते हैं आने वाले समय में माननीय विधायक नवादा विभा देवी इसका खुलासा करेंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी हमलोग राजद में हैं लेकिन पार्टी क्या निर्णय लेती है उसके बाद अपने कार्यकर्ता और जनता से बात करके भविष्य का निर्णय लेंगे। पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव ने कहा कि मुझे 9 जुलाई 2025 के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शक्ति यादव पूर्व विधायक एवं माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी के कई निकट के संबंधियों ने प्रस्ताव दिया कि आपको वारसलीगंज से विधानसभा 2025 का आरजेडी कैंडिडेट बना देगे आप इस मीटिंग में सम्मिलित होकर हमारे संबंधी कौशल किशोर जी का सम्मान बढ़ाने का काम करें।
इसपर मेरा जबाब था कि आज ही एक स्टेटमेंट के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में घोषणा कर दें तो मैं कौशल किशोर जी का प्रचार प्रसार करूंगा और हमें उम्मीदवार बनाते हैं तो मुझे सभी लोगों का समर्थन प्राप्त रहेगा। यहां तक की विधायक विभा देवी समेत आम जनता का भरपूर समर्थन भी मिलेगा। श्री मथुरा यादव को चुनाव लड़ने के लिए नवादा की महान जनता बगैर पार्टी से कोई आर्थिक सहयोग लिए पूरे चुनाव का खर्च उठाएगी और जरूरत पड़ेगा तो पार्टी को भी नवादा की जनता मथुरा यादव के लिए पार्टी कोष में एक करोड़ रूपया चंदा करके देगी।
भईया जी की रिपोर्ट