नवादा : जिले में हुये त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गयी है। सिरदला प्रखंड के ई किसान् भवन में पंचायत समित उप चुनाव 025 को चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक ब्यवस्था के बीच मतगणना कराया गया। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि 32 वोट से राजेश कुमार उर्फ़ गुड्डू को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया है। बता दें कि सिरदला पंचायत के पंद्रह वार्डों में कुल 17 बूथ पर नौ जुलाई को शांतिपूर्ण भयमुक्त वतावरण में मतदान संपन्न हुआ था। जिसके बाद निर्धारित तिथि को मतगणना कराया गया।
गुड्डू कुमार को कुल 871 वोट, दूसरे स्थान पर रहे गोपाल कुमार को 839 वोट प्राप्त हुये वहीं तीसरे स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता 860, अरविन्द कुमार गुप्ता 660, अभिमन्यु कुमार शर्मा 580 एवं उपेंद्र तांती को 567 वोट प्राप्त हुआ। इस तरह चार हजार तीन सौ सत्तर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गुड्डू के जीत के बाद पंचायत के युवा वर्ग के लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
मतगणना के दौरान अंचल अधिकारी अभिनव राज, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एस आई गुड्डू कुमार साह, रामजियावन ठाकुर, राहुल कुमार चौधरी, अमित कुमार समेत दर्जनों पुलिस कर्मी ब्लॉक कैम्पस में सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात रहे। दूसरी ओर रोह प्रखंड क्षेत्र के भट्टा पंचायत मुखिया उपचुनाव के बाद कराये गये मतगणना के बाद आरती कुमारी को 755 मतों से विजयी घोषित किया गया। आरती कुमारी को 2020 व प्रियंका सिंह यादव को 1265 मत प्राप्त हुए।
भईया जी की रिपोर्ट