नवादा : जिले के सप्तर्षियों की रामायण कालीन तपोभूमि उग्रवाद प्रभावित रजौली में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारी बर्षा के बावजूद पूरे विधी विधान और हवन मंत्रोच्चार के साथ महर्षि याज्ञवल्क्य ऋषि और उनके अराध्य भगवान सूर्य देव की मुर्ति का अनावरण एवं पुजन रजौली के याज्ञवल्क्य ऋषि तपोस्थली पहाड़ की गुफा में संपन्न हुआ। पूर्व मुखिया विनय कुमार के सौजन्य से सौंदर्यीकरण व मंदिर निर्माण के बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न करा मंदिर को आम लोगों की पूजा के लिए समर्पित किया।
मौके पर आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा समारोह में भाग लेकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। बता दें श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर याज्ञवल्क्य ऋषि की तपोभूमि पर हर वर्ष मेला व दंंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें दूर दूर से भारी संख्या में लोग आते हैं। इस वर्ष मेले में आने वालों को नयी अनुभूति का अहसास होगा।
भईया जी की रिपोर्ट