नवादा : जिले के पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। अपहरण के एक मामले में रिश्वत मांगने का आडियो-वीडियो वायरल हो रहा है। मामला हिसुआ थाना से जुड़ा बताया गया है। वैसे मैं आडियो-बीडीओ की पुष्टि नहीं करता।
क्या है मामला
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के छतिहर गांव की पिंकी देवी की पुत्री का अपहरण पिछले शुक्रवार को कर लिया गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आरोप नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव के विकास कुमार पर लगा है। अपहृत की मां ने थानाध्यक्ष से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी तो थानाध्यक्ष ने पांच हजार रुपए की मांग की।
असमर्थता जताने पर बरामदगी या कार्रवाई में टाल मटोल किया जा रहा है। अबतक बरामदगी नहीं हो सकी है। अब डिमांड बढ़कर दोगुना हो गया है। यानी दस हजार रुपए की मांग का आडियो वायरल हो रहा है। वैसे जब आडियो-वीडियो वायरल हो रहा है तो सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की बनती है। वैसे अब हर किसी को सच्चाई सामने आने का इंतजार है।
भईया जी की रिपोर्ट