नवादा : आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के साथ ही भगवान भोलेनाथ की श्रावणी जलाभिषेक का सिलसिला शुरु हो गया है। इस अवसर गोवर्द्धन मंदिर प्रांगण में विशेष पूजनोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान शिव परिवार समेत भगवान राधे-कृष्ण एवं भगवान हनुमान जी महाराज की विशेष अर्चना की गई। पुरोहित आचार्य विजय पाण्डेय के निर्देशन में यजमान अजय कुमार पूर्व मुखिया ने अपनी धर्मपत्नी के साथ समस्त कर्मकांडों को सफलता पूर्वक पूरा किया।
उन्होंने बताया कि हमलोगों ने समस्त जिला वासियों के सुख समृद्धि के लिए विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया और यज्ञ मंडप में आहुतियां समर्पित की। आचार्य विजय पाण्डेय ने पूजा विधान का व्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि गोवर्द्धन मन्दिर समिति के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से सचिव महेंद्र यादव के निर्देशन में गोवर्द्धन मन्दिर में प्रत्येक पूर्णिमा को विशेष आयोजन के तहत अनुष्ठान किया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस अनुष्ठान का महत्त्व बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि सर्वतोभद्र, वेदी पूजन समेत मंदिर प्रांगण के समस्त देवी देवताओं का अभिषेक विधि पूर्वक सम्पन्न कराया गया। अंत में हवन एवं आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ जा देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर स्थानीय कीर्तन मण्डली ने अपने गायन और वादन से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
भईया जी की रिपोर्ट