नवादा : सिविल सर्जन ने जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कई अनियमितता पायी। उन्होंने चिकित्सकों व कर्मचारियों को कइ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि फिलहाल बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में परिसर में गंदगी से कि बीमारियों के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। साफ सफाई से लेकर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। बेड पर धुला चादर के बगैर मरीजों को कभी बेड उपलब्ध नहीं करायें।
चिकित्सकों व कर्मचारियों की बगैर कारण बताये अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अवकाश पर जाने के पूर्व अवकाश का आवेदन आवश्यक है। औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस प्रकार का निरीक्षण की आवश्यकता लगातार है अन्यथा व्यवस्था सुधार पाना मुश्किल हो जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट