नवादा : जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के बिजू बिगहा में दो पक्षों के बीच हुये विवाद से जुड़े मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इससे पूर्व दूसरे पक्ष द्वारा उस युवक के घर पर चढ़कर गाली-गलौज व मारपीट की । बाद में पुलिस बुलायी गयी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। घटना के विरोध में बिजू बिगहा बाजार बंद कर दिया गया। लोगों ने दुकानें बंद कर पुलिस की कार्रवाई पर विरोध जताया व दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग की।
इस बीच मौके पर बजरंग दल के जितेन्द्र प्रताप जीतू, मेसकौर के जिला पार्षद सुरेन्द्र राजवंशी व रजौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश चौधरी समेत कई लोग वहां पहुंचे और घटना की निष्पक्ष जांच और निर्दोष युवक को मुक्त करने का पुलिस से अनुरोध किया। घटना की सूचना पर एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन व एसडीपीओ गुलशन कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
क्या था मामला
सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था जिसमें मुंह से आग का गोला निकालने के दौरान बिजूबिगहा लक्ष्मीस्थान के समीप बाजार में टंगे महावीरी पताके जलकर गिर गये थे। वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था। साथ ही एक अन्य वीडियो भी वायरल किया गया, जिसमें सूरज नामक युवक ताजिये के पास दिखाई दे रहा था। वीडियो की इडिटिंग कर उस पर दूसरे धर्म का लोगो लगा दिया गया था। वैसे मैं किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने पर बुधवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने लालो चौधरी के घर पर जाकर उसके बेटे सूरज चौधरी से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। आरोप है कि इस बीच गाली-गलौज व मारपीट की गयी। बताया जाता है कि सूरज व उसके परिजन ताजिया बनाते हैं।
कहते हैं अधिकारी
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें दूसरे समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। तत्काल एक युवक को हिरासत में लिया गया है। आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना पर नजर रख रही है।
भईया जी की रिपोर्ट