नवादा : नवादा में जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव ने बुधवार को तेजस्वी यादव की मौजदूगी में राजद का दाम थाम लिया। तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान बाहुबली राजबल्लभ यादव और उनकी विधायक पत्नी विभा देवी को भी नसीहत दे दी। पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने बुधवार को आरजेडी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व एमएलसी सलमान रागीव भी आरजेडी में शामिल हुए।
गौर करने वाली बात है कि यह कार्यक्रम नवादा में ही आयोजित किया गया। कौशल और पूर्णिमा यादव के आरजेडी में आने के कदम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी द्वारा राजबल्लभ यादव की काट निकालने के रूप में देखा जा रहा है। अपने भाषण में तेजस्वी ने राजबल्लभ को इशारों-इशारों में नसीहत भी दी। नेता प्रतिपक्ष ने नवादा में आयोजित राजद के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कई लोगों को आगे बढ़ाया है। मगर कोई सोचता है कि वह पार्टी से बड़ा है, तो यह नहीं चलेगा। उनका इशारा राजबल्लभ यादव की ओर था। दरअसल, राजबल्लभ यादव को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई थी। वह फिलहाल जेल में हैं। उनकी पत्नी विभा देवी नवादा से मौजूदा विधायक हैं, 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव जीता था।
राजबल्लभ के परिवार में फूट या लालू का साथ रहा छूट?
भतीजे विधान पार्षद अशोक नीतीश के साथ। बीते कुछ महीनों से राजबल्लभ यादव और उनके परिवार की लालू फैमिली से नाराजगी देखी जा रही थी। लोकसभा चुनाव 2024 में विभा यादव ने पार्टी लाइन से हटकर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव के पक्ष में प्रचार किया था। इसके बाद फरवरी 2025 में जब तेजस्वी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत नवादा पहुंचे थे, तब आरजेडी के पोस्टर में विभा देवी की तस्वीर को जगह नहीं मिली थी। इसके बाद से ही राजबल्लभ परिवार के आरजेडी से अलग होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।
तेजस्वी ने निकाल ली राजबल्लभ की काट
बाहुबली की छवि रखने वाले राजबल्लभ की काट तेजस्वी यादव ने आखिरकार निकाल ही ली। कौशल यादव और पत्नी पूर्णिमा के जेडीयू से राजद में आने पर बड़ा सियासी कदम माना जा रहा है। चर्चा है कि तेजस्वी कौशल या पूर्णिमा को आगामी चुनाव में नवादा से टिकट दे सकते हैं। विभा यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा है। पूर्णिमा यादव नवादा से तीन बार विधायक रहीं। वहीं, उनके पति कौशल यादव ने 2019 के उपचुनाव में जेडीयू के टिकट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2020 में उन्हें राजबल्लभ की पत्नी विभा यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
तेजस्वी ने निकाल ली नवादा में राजबल्लभ की काट?
कौशल एवं पूर्णिमा यादव के साथ बुधवार को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सलमान रागीव नवादा से जेडीयू के जिलाध्यक्ष और एमएलसी रह चुके हैं। वह केंद्र सरकार के वक्फ कानून पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा समर्थन किए जाने से नाराज चल रहे थे। उन्होंने पिछले महीने ही जेडीयू छोड़ने का मन बना लिया था।
भईया जी की रिपोर्ट