नवादा : —–और थोड़ी सी चूक हुई नहीं कि शराब माफिया चूक गया। हाल वही हुआ समेकित जांच चौकी को खुश कर निकला तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 160 कार्टून बियर रजौली पुलिस ने जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है। समेकित जांच चौकी पर इन दिनों शराब का बड़ा खेल चल रहा है। जांच चौकी पर उत्पाद विभाग सभी गाड़ी की जांच कर छोड़ती है तब सवाल उठता है कि आखिर पुलिस के हाथ शराब कैसे हाथ लग गयी?
रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार सब्जी ले जा रहे पिकअप की जांच किया तब भारी मात्रा में बियर बरामद हुआ ऐसे में सवाल उठता है कि उत्पाद विभाग के द्वारा जांच चौकी से छोड़ा गया जिसे रजौली थाना ने पकड़ लिया । सवाल उठता है कि पदाधिकारी की मिली भगत से शराब का वाहन पास कराया जा रहा है?
वैसे हाल ही में उत्पाद सिपाही की मिली भगत का पर्दा फाश किया गया था और जेल भी गए। ऐसे में सवाल उठता है कि पदाधिकारी की सहमति के बगैर कोई सिपाही का हिम्मत नहीं कि शराब को पास करा दे। इसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है, अन्यथा शराब का आवागमन रोक पाना मुश्किल है। वैसे सूत्रों का मानना है कि पुलिस भी वैसे ही वाहनों से शराब बरामद करती है जिससे डील पक्का नहीं होता। ऐसे में बेचारे की गाड़ी फंसनी तय थी।
भईया जी की रिपोर्ट