-दीवाल से गिरकर पानी भरी टंकी में डूबा, प्राइवेट कंपनी में करता था काम
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में अमरूद तोड़ने के दौरान दीवाल से गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के इंडस्ट्रियल एरिया की है। मृतक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के डेरमा गांव निवासी बादल कुमार(20) के रूप में हुई है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि मृतक अमरुद तोड़ने वृक्ष पर चढ़ा। इस क्रम में डाल के टूटने से वह पानी भरे पानी टंकी में आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के माता-पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी है। फलत: फिलहाल वह नाना के यहां रह रहा था। मृतक के चाचा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट