अरवल – माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत दूसरे दिन सुबह प्रतिभागियों को योगा कराया गया। योगा के तत्पश्चात युवा नेता रतिकेश पूर्णोदय ने संबोधित किया एवं इसके उपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से आए प्रशिक्षक नवीन बच्चावट और संदीप पोखरण के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी स्कीम्स एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए जन धन योजना, नल जल योजना, कौशल भारत योजना, स्किल इंडिया, उज्जवला योजना, कैरियर की तैयारी और मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास और सामुदायिक लामबंदी और सहभागिता आदि के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया एवं इसका लाभ समाज को कैसे दे सकते हैं आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राज्य के मेरा युवा भारत बिहार के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित हुए।जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने राज्य निदेशक को अंगवस्त्र, मेमेंटो एवं वृक्ष देकर स्वागत किया। राज्य निदेशक ने अपने विचार को प्रतिभागियों के बीच साझा किया एवं प्रतिभागियों के विचारों को सुने। जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य निदेशक की उपस्थिति से चार चांद लग गया एवं युवाओं का उत्साह और भी कार्यक्रम के प्रति बढ़ गया है। अरवल जिले में ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में व्यक्तित्व एवं कौशल विकास का सुनहरा अवसर मिलता रहेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट