नवादा : जिला मुख्यालय में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की है। इस बावत नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में आठ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
फिलिस्तीनी झंडा फहरा कर राष्ट्रीय संप्रभुता को आघात पहुंचाने, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने व सरकारी सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के आरोप लगाये गए है। जुलूस छोटी दरगाह भदौनी का पाया गया है। इसके लाइसेंसधारी समेत आठ वॉलटियर के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित किशोर को निरुद्ध कर लिया है।
भईया जी की रिपोर्ट