नवादा : नगर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस्कॉन ,नवादा के संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद की देखरेख में नगर के सुविख्यात गोवर्द्धन मंदिर परिसर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ सदर विधायक विभा देवी ने जलभरी नारियल फोड़ कर किया।
भगवान जगन्नाथ के विशाल रथ को खींचने के लिए विधायक के हाथ लगाते ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जोर लगाकर रथ को शहर की ओर खींचना प्रारंभ कर दिया। इस अवसर पर विधायक ने भगवान से नवादा वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर के पास समाप्त हुआ जहाँ श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण एवं भंडारे की व्यवस्था पूर्व से की गयी थी।
भईया जी की रिपोर्ट