नवादा : जिले के रजौली (सु) विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। राजद विधायक प्रकाश वीर के अभी तक पत्ता नहीं खोलने तथा राजद से टिकट मिलने की गारंटी नहीं होने से राजद में टिकटार्थियों की होड़ लगी है।
जिप के पूर्व अध्यक्ष पिंकी भारती ने बजाप्ता जदयू को टाटा बाय बाय कर राजद का झंडा थामे लिया है तो पूर्व जिप सदस्य प्रेमा चौधरी भी ताल ठोक रही है। दूसरी ओर पूर्व विधायक वयोवृद्ध बनवारी राम जिन्हें राजनीति का खिलाड़ी माना जाता रहा है इस बार पूरे दमखम के साथ राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के मैदान में उतर गये हैं।
वनवारी राम ने तो गांव गांव घूमकर लोगों से अंतिम चुनाव कह कफ़न की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बंधन छपरा, अमांवा, शाहोपुर, महवतपुर, धमनी, छतनी समेत दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा कर समर्थन जुटाने में लगे हैं। लोग उन्हें भरोसा भी दिला रहे हैं। राजद किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है बावजूद संभावित प्रत्याशियों का गांव गांव दस्तक देने से चुनावी तपिश बढ़ने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट