फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम को ले डीएम की बैठक
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग का फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम से संबंधित बैठक आयोजित की गई। डीपीएम द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 433 एनएचएम कर्मी हैं। इन सभी कर्मियों का फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम के तहत् उपस्थिति दर्ज होना है, जिसमें 12ः00 बजे मध्या0 तक 355 कर्मियों का 82 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो सका।
इस संदर्भ में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से नियमित रूप से इस अटेंडेंस सिस्टम की समीक्षा करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शाम 08ः00 बजे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 05 एएनएम (मनोरमा कुमारी, अल्का कुमारी, स्नेहलता कुमारी, डेजी कुमारी एवं संगीता कुमारी) ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम में रजिस्टेशन करने से इन्कार कर दिया।
कुछ एएनएम और एनएचएम कर्मी अनुपस्थित पाये गए, जिसपर जिलाधिकारी ने उनके विरूद्ध आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, शशांक राज, सिविल सर्जन डॉ0 नीता अग्रवाल, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम अमित कुमार, बीसीएम नवादा सदर धनपद प्रसाद के साथ-साथ एमओआईसी एवं बीएचएम उपस्थित थे।
कोआकोल के युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, पांच छात्र-छात्राओं ने दारोगा बन क्षेत्र का नाम किया रोशन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दारोगा की फाइनल मेरिट लिस्ट में पांच होनहारों ने अंतिम रूप से दारोगा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। जानकारी के अनुसार कौआकोल पंचायत के बरियारपुर गांव निवासी राजद नेता और किसान परिवार से आने वाले जयपाल सिंह यादव एवं गृहिणी जिछनी देवी के छोटे पुत्र दीपक कुमार अपने तीसरे प्रयास में दारोगा बनें।
उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पिता, माता, गुरुजन एवं अन्य स्वजनों को दिया। कौआकोल बाजार निवासी पान दुकानदार जयप्रकाश चौरसिया उर्फ लटोरन व गृहिणी सुनैना देवी के पुत्र मुकेश कुमार का भी दरोगा में चयन हुआ है। वहीं जोरावरडीह गांव निवासी किसान हरि यादव व गृहिणी जयमंती देवी की पुत्री सरोज कुमारी का भी अंतिम रूप से दारोगा में हुआ है।
वे वर्तमान में फुलवारी जेल,पटना जिला में जेल सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। देवनगढ़ पंचायत के रामपुर बलुआ गांव निवासी एवं मजदूर परिवार से आने वाले भरत राम एवं गृहिणी मीना देवी के पुत्र नीरज कुमार ने दरोगा बनकर इलाके को गौरवांवित किया है।
प्रखण्ड के नावाडीह गांव के ही निवासी किसान कुमुद कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार का भी दारोगा पद पर चयन हुआ है। इनके भाई राकेश कुमार भी बीपीएससी से क्वालीफाई कर एसडीओ बन चुके हैं। हालांकि वे एसडीओ से इस्तीफा देकर सुल्तानगंज में भूगोल विषय के प्रोफेसर हैं। पांचों होनहारों के इस सफलता पर प्रखण्ड के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।
बिहार सरकार ने अकबरपुर सीओ को किया सस्पेंड, जमीन के दाखिल खारिज में किया था बड़ा खेल.. डीएम की रिपोर्ट पर हुआ एक्शन्स
नवादा : बोधगया के तत्कालीन राजस्व पदाधिकारी सह अकबरपुर अंचल अधिकारी सुमित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। गया के जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर बोधगया के अंचल अधिकारी अविनाश कुमार और बोधगया के तत्कालीन राजस्व अधिकारी सुमित कुमार जो वर्तमान में जिले के अकबरपुर अंचलाधिकारी हैं, दोनों को निलंबित किया गया है।
आरोप है कि इन अधिकारियों ने पुराने खाता खेसरा से भूमि का मिलान एवं जांच किए बिना ही नियमों की अनदेखी कर दाखिल खारिज वाद स्वीकृत किया है। स्वीकृति के बाद उक्त भूमि का रामचंद्र यादव के नाम पर ऑनलाइन जमाबंदी कायम करने जैसा कृत्य किया है।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में 4 जुलाई 2024 को ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को रिपोर्ट किया था। इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय आयुक्त तिरहुत प्रमंडल कार्यालय निर्धारित किया गया है। सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडे की तरफ से संकल्प जारी कर दिया गया है।