नवादा : जिले के डाक कर्मचारी नौ जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इससे संबंधित सूचना अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। सचिव संजीव कुमार अकेला ने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। यहां तक कि कोरोना काल में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
और तो और डाक विभाग के एटीएम को बंद रखकर निजी एटीएम को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। रेलवे की भांति डाक विभाग का भी निजीकरण करने का खेल पर्दे के पीछे चल रहा है। ऐसे में कर्मचारी हाथ पर हाथ बैठे नहीं रह सकते। नौ जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल के बावजूद मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो आगे भी हड़ताल पर जाते रहेंगे।
भईया जी की रिपोर्ट