नवादा : रजौली के जंगलों में वन माफियाओं द्वारा हरे वृक्षों की जोरदार कटाई कर बिक्री की जा रही है। ऐसा वनकर्मियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। इससे पर्यावरण को नुक्सान तो हो ही रहा है वन भूमि पर अवैध कब्जा कर मालिकाना हक जमाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि पिपरा, परतौनिया व पिछली की जंगलों से अबतक लाखों पेड़ों की कटाई कर बिक्री की जा चुकी है। वन विभाग में इन दिनों कर्मियों की कमी नहीं है। बावजूद हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिससे साफ जाहिर होता है की वन विभाग की जानकारी में यह कार्य हो रहा है।
परतौनियां के जंगलों में फिलहाल 400 वृक्षों को काटकर रखा गया है जिसे बिक्री के लिए ले जाने के क्रम में चार ट्रैक्टर लकड़ियों को वनकर्मियों ने जप्त किया है। शेष लकड़ियां फिलहाल वहीं पड़ी है जिसे लाने की चिंता वनकर्मियों को नहीं है। ऐसे में अगर लकड़ियां गायब हो जाय तो कोई आश्चर्य नहीं।
बताया जाता है कि जिले के एक नामचीन हस्ती के इशारे पर यह सारा खेल स्थानीय विजय यादव व सकिन्द्र यादव द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जिसे वनकर्मियों का मौन समर्थन प्राप्त है। स्थानीय लोगों ने जंगलों में कटी पड़ी लकड़ियों को जप्त कर वनकर्मियों की भूमिका की जांच की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट