नवादा : जिला अधिवक्ता संघ को दी गयी दान भूमि पर दानदाता द्वारा कब्जा किया जा रहा है। उक्त मामले में तदर्थ कमिटी ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में अधिवक्ताओं में रोष देखा जा रहा है। बताया जाता है कि वर्ष 2003 में पूर्व मंत्री राजब्ललभ यादव ने कोर्ट परिसर से सटे उत्तर दो कट्ठा जमीन अधिवक्ता संघ को पूर्व सचिव ब्रज किशोर सिंह के नाम संघ भवन निर्माण के लिए रजस्ट्री किया था। जमीन लिखाने में संघ का पैसा लगा, फिर जमीन के दाम बढ़ जाने के कारण देने इनकार करने लगे। लेकिन जमीन का केवाला हो गया था। इस क्रम में कई सचिव आये गए लेकिन उक्त जमीन पर संघ भवन बनाने का प्रयास नहीं किया गया।
ज़ब सचिव पद पर संत शरण शर्मा काबिज हुए तो उक्त जमीन का केवाला का नकल निकाल कर उक्त जमीन पर भूमि पूजन कर संघ भवन निर्माण हेतु काम करना शुरू किया। इस क्रम में कई बार राजवल्लभ यादव, अशोक यादव औऱ विनोद यादव के साथ बैठक किया। उन्होंने साफ इनकार तो नहीं किया लेकिन टाल मटोल करने लगे। डी एम से जमीन की मापी करवा कर जमीन पर कब्जा दिलाने का आवेदन दिया। सी ओ का जांच प्रतिवेदन भी आ गया।
इसी क्रम मे जिला अधिवक्ता संघ कमिटी को भंग कर तदर्थ कमिटी का गठन किया गया जिसमें पूर्व राज्य मंत्री राजबवल्लभ यादव के ग्राम के अरविंद कुमार को सचिव बना दिया गया। इनके तदर्थ कमिटी का सचिव बनते ही पूर्व मंत्री ने उक्त जमीन की घेराबंदी कर भवन निर्माण कर रहे हैं जो आज भी जारी है औऱ तदर्थ कमिटी औऱ सचिव चुपी साधे तमाशा देख रहे हैं। बता दें फिलहाल उपरोक्त जमीन की क़ीमत दो करोड़ से ऊपर है। ऐसे में दानदाता इतनी आसानी से छोड़ने को तैयार दिखायी नहीं दे रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट